सुबाथू के जाडला में कालू की मौत का मामला:परिजनों ने बताया मर्डर, परिजनों ने रोते हुए मांगा इंसाफ; CBI जांच की मांग

Spread the love

जिला सोलन के सुबाथू क्षेत्र के जाडला में धर्म सिंह उर्फ कालू की घटना के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में कालू के परिजनों ने मर्डर का आशंका जताई है। न्याय की मांग को लेकर जगह-जगह फरियाद लगाने के बाद रविवार को परिजनों ने सोलन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की CBI जांच की मांग की। जानकारी के अनुसार इस साल 2 मई को घटना के दौरान एक व्यक्ति कालू बुरी तरह घायल हो गया था इलाज के दौरान 5 मई को पीजीआई चंडीगढ़ में उसकी मौत हो गई। उसके मामले में परिजनों ने उसके साथियों पर हत्या करने के आरोप लगाए गए थे, लेकिन अभी तक इस मामले में कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए हैं।

मृतक कालू की बहन यशोदा ने कहा कि पुलिस को इस मामले में मर्डर की आशंका जताई, लेकिन पुलिस हर बार यही कह रही है कि उसकी मौत शराब पीने के कारण हुई है। जबकि जांच रिपोर्ट में कहीं भी शराब का जिक्र नहीं आया है। न्याय की आस लिए वे शिमला में भी कई बड़े पुलिस अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन अभी तक मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। कालू के परिजनों है रोते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ न्याय चाहिए।

   

इस मामले में परिजनों द्वारा पुलिस चौकी सुबाथू में भी शिकायत करवाई गई थी, लेकिन जब मामले की जांच पुलिस ने की तो परिजनों को यह बताया गया कि अधिक शराब का सेवन करने के चलते कालू गिर गया था जिस कारण उसकी मौत हो गई थी। वही जब इस मामले में परिजनों को न्याय नहीं मिला तो वे DC सोलन और SP सोलन से भी मिले। अधिकारियों के मामले में जांच के आदेश पर भी परिजनों को लग रहा है कि मामले में ढील बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि उसे अस्पताल पहुंचाने वाले साथी अपने बयान बदल चुके हैं। पहले वे कह रहे थे कि उसे एक व्यक्ति ने ही मौके पर पड़ा हुआ देखकर अस्पताल पहुंचाया था, लेकिन बाद में यह बताया गया कि वे 4 लोग साथ थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक