Third Eye Today News

सुबाथु के होनहार तायक्वोंडो खिलाड़ियों ने बढ़ाया क्षेत्र का मान, डिफेंस तायक्वोंडो फेडरेशन कप में जीते पदक

Spread the love

 

सुबाथु शहर स्थित चैंपियंस मार्शल आर्ट क्लब के खिलाड़ियों ने आठवें डिफेंस तायक्वोंडो फेडरेशन कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्षेत्र का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में क्लब के तीन खिलाड़ियों ने पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

इस प्रतियोगिता में अंशिका ने रजत पदक, जबकि हितांश और हार्दिक ठाकुर ने कांस्य पदक अपने नाम किए। तीनों खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।

क्लब के निदेशक क्योशी दीपक बहादुर बगदास ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि ये खिलाड़ी आने वाले समय में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

उल्लेखनीय है कि अंशिका वर्तमान में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की बारहवीं कक्षा की छात्रा हैं, हितांश जीटीसी केंद्रीय विद्यालय सुबाथू का छात्र है, जबकि हार्दिक ठाकुर लोटस पब्लिक स्कूल जाबली में अध्ययनरत है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक