Third Eye Today News

सीमेंट से लदा ट्रक खड्ड में गिरा, दो भाइयों की मौ..त

Spread the love

शिमला जिले के सुन्नी थाना क्षेत्र में रविवार आधी रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो भाइयों की जान चली गई। बागीपुल बैजू नामक स्थान पर धामी-सुन्नी सड़क पर सीमेंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सैंज खड्ड में गिर गया। इस हादसे में ट्रक चालक दिनेश कुमार (29) और उसके बड़े भाई विनोद कुमार (37) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों सोलन जिले के दाड़लाघाट उपतहसील के ठेरा गांव के निवासी थे और पेशेवर ट्रक चालक थे।

हादसा रात करीब 1 बजे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही सुन्नी थाना प्रभारी एएसआई रामलाल अपनी टीम के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। स्थानीय निवासियों की मदद से पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कई घंटों की कड़ी मेहनत के बाद, सुबह के समय खड्ड से ट्रक और दोनों शवों को बरामद किया गया। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक (एचपी 11 ए 2877) शिमला से रामपुर की ओर जा रहा था, और उसमें सीमेंट लदा हुआ था। ट्रक के खड्ड में गिरने से भारी नुकसान हुआ।

दोनों मृतक भाइयों का परिवार गहरे शोक में डूब गया है। दिनेश और विनोद दोनों ही मेहनती श्रमिक थे, जो अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए दिन-रात काम करते थे। उनकी असामयिक मौत से परिवार के सामने गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उनके परिवार में अब कोई पुरुष सदस्य नहीं बचा, और यह एक बड़ी मानसिक और आर्थिक क्षति है।

पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 281 और 106 बीएनएस (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रक के अनियंत्रित होने की संभावना जताई जा रही है, और मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक रामलाल द्वारा की जा रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक