Third Eye Today News

सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट घोषित, हिमाचल के विद्यार्थी यहां देख सकेंगे परीक्षा परिणाम

Spread the love

सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39 प्रतिशत रहा। इसमें 91.64 फीसदी लड़कियां व 85.70 फीसदी लड़के हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कक्षा 12वीं के नतीजे जारी हो गए हैं। विद्यार्थी अपना रिजल्ट DigiLocker के जरिए देख सकेंगे। सीबीएसई कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39 प्रतिशत रहा। इसमें 91.64 फीसदी लड़कियां व 85.70 फीसदी लड़के हैं। परीक्षा के लिए कुल 17,04,367 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 उपस्थित हुए और 14,96,307 उत्तीर्ण घोषित किए गए। विद्यार्थी अपना स्कोर आधिकारिक वेबसाइटों जैसे cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in पर जाकर देख सकेंगे।  इसके अलावा, डिजिलॉकर ऐप, उमंग ऐप और SMS सेवा के माध्यम से भी परिणाम चेक किया जा सकता है।17 रीजन में विजयवाड़ा 99.60 फीसदी के साथ टॉप पर रहा है।  त्रिवेंद्रम  99.32, चेन्नई 97.39, बेंगलुरु 95.95, दिल्ली वेस्ट, 95.37, दिल्ली ईस्ट 95.06, चंडीगढ़ 91.61, पंचकूला  91.17, पुणे 90.93, अजमेर 90.40,  भुवनेश्वर 83.64, गुवाहाटी 83.62, देहरादून  83.45, पटना 82.86, भोपाल  82.46, नोएडा  81.29 व प्रयागराज का परीक्षा परिणाम 79.53 फीसदी रहा है।  देशभर में जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट सबसे अच्छा रहा। यहां बच्चों का पास प्रतिशत 99.29 फीसदी रहा। निजी स्कूल का 87.94 फीसदी के साथ सबसे कम फीसदी परिणाम रहा है। सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल का रिजल्ट 91.57 फीसदी रहा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक