State

सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर अमित पाल ने बढ़ाया डुमैहर का मान

Spread the love

जिला सोलन के अर्की तहसील के डुमैहर गांव के अमित पाल ने राष्ट्रीय स्तर की सीए (Chartered Accountant) की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने गांव का मान बढ़ाया है। अमित पाल ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल के अध्यापकों माता-पिता को दिया है। उनके पिता भरत सिंह पाल राज्य गुप्तचर विभाग में एएसआई पद पर कार्यरत है और उनकी माता गृहणी है।

अमित पाल ने वर्ष 2013 मे हो गीता आदर्श विद्यालय सोलन से प्लस टू की परीक्षा वाणिज्य विषय में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने खालसा कॉलेज चंडीगढ़ में एडमिशन लिया और वहीं से परीक्षा की तैयारी करते रहे। अमित पाल इसके इलावा संगीत चित्रकारी तथा क्रिकेट में भी बहुत रूचि रखते हैं। उनकी सफलता से उनके परिजन व दोस्त गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक