सीएम को शिकायत भेजने के बाद निजी अस्पताल पर FIR दर्ज, जाने पूरा मामला
बिलासपुर: नवजात शिशु के इलाज में लापरवाही के बाद मौत मामले में शिकायत मुख्यमंत्री के पास पहुँचने पर पुलिस ने जांच के बाद निजी अस्पताल के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की है। मामला के बिलासपुर-घुमारवीं नेशनल हाईवे पर कोठी नामक स्थान पर संचालित एक निजी अस्पताल है। अस्पताल के मालिक और तीन डॉक्टर पर नवजात के इलाज में लापरवाही बरतने पर एफ़आईआर दर्ज हुई है।
घुमारवीं उपमंडल के तहत कोट निवासी मुनेश राज शर्मा ने सीएम जयराम ठाकुर को इस संबंध में शिकायत भेजकर कहा था कि पिछले वर्ष दिसंबर में उनकी पत्नी का कोठी स्थित निजी अस्पताल में प्रसव हुआ था जिससे उन्हें बेटा पैदा हुआ था। बेटे के पैदा होने के बाद उसके बीमार होने पर कुछ समय के लिए इसी अस्पताल में तैनात डॉक्टरों ने उसका इलाज किया और बाद में छुट्टी दे दी।