सिर पर लोहे का एंगल लगने से कामगार की हुई मौत, पुलिस ने मामला किया दर्ज
मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर के डैहर क्षेत्र के अलसू में फोरलेन निर्माण में कार्यरत एक मजदूर की सर पर लोहे का एंगल लगने से मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रामचंद्र निवासी ग्राम फुल तकिया वार्ड नंबर 2, केसरिया पूर्वी चंपारण, बिहार जो फोरलेन निर्माण करने वाली कंपनी गाबर के मिक्सर प्लांट पर शुक्रवार शाम को काम कर रहा था। कार्य के दौरान उसके सिर पर लोहे के एंगल से चोट लग गई। जिसके बाद उसे घायल अवस्था में उपचार के लिए निकटवर्ती बिलासपुर के अस्पताल में पहुंचाया गया। जहां जांच के उपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया सूचना मिलने पर पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम भी करवा दिया है।



