Third Eye Today News

सिरमौर में मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण…4,04,662 मतदाता करेंगे मतों का इस्तेमाल

Spread the love

 जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सिरमौर जिला में संपूर्ण तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में 403 पोलिंग पार्टियां 30 मई को अपने-अपने मतदान केन्द्रों में पहुंच गई है, जबकि 186 पोलिंग पार्टियां आज 31 मई को निर्धारित समय पर सम्बन्धित मतदान केन्द्रों में पहुंच रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा शुक्रवार को नाहन में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर रहे थे। जिला निर्वाचन अधिकारी सिरमौर सुमित खिमटा ने बताया कि एक जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप सिरमौर जिला में संपूर्ण तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला में 403 पोलिंग पार्टियां 30 मई को अपने-अपने मतदान केन्द्रों में पहुंच गई है, जबकि 186 पोलिंग पार्टियां आज 31 मई को निर्धारित समय पर सम्बन्धित मतदान केन्द्रों में पहुंच रही हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा शुक्रवार को नाहन में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ संवाद कर रहे थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सिरमौर जिला में मतदान के लिए 2761 पोलिंग पर्सनल को नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जिला में 61 सेक्टर आफिसर, 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा 5 सहायक एक्पेंडिचर आर्ब्जवर लगाए गए हैं। इसके अलावा 109 एचआरटीसी बसों को पोलिंग पार्टियों को ले जाने के लिए लगाया है।

4 जून को राजकीय डिग्री कॉलेज नाहन में होगी मतों की गणना
जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने बताया कि 4 जून को राजकीय डिग्री कॉलेज नाहन में मतों की गणना की जायेगी जिसके लिए पच्छाद में 12 टेबल, नाहन में 8 टेबल, रेणुका जी में 12 टेबल, पांवटा साहिब में 8 टेबल तथा शिलाई में आठ टेबल लगाए गए हैं।

सिरमौर में 2027 मतदाताओं ने अपने घरों से किया वोट
सुमित खिमटा ने बताया कि सिरमौर जिला में 85 वर्ष से अधिक आयु और दिव्यांगजन मतदाताओं को भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा घर से वोट करने की सुविधा प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि जिला में 85 वर्ष से अधिक आयु के कुल मतदाताओं की संख्या 1329 है जिनमें से 1259 मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया है। इसी प्रकार दिव्यांग वोटरों की संख्या जिला में 713 है जिसमें से 694 मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया है। उन्होंने बताया कि जिला में असेंशियल सर्विस मतदाताओं की संख्या 88 है, जिनमें से 74 ने अपने मत का प्रयोग किया है। इस प्रकार इन सभी वर्गों में जिला में कुल 2130 मतदाताओं में से 2027 मतदाताओं ने अपने मतों का इस्तेमाल किया है।

जिला में 259 पंचायतों में चलाए गए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने बताया कि सिरमौर जिला में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उदेशय से जिला की 259 पंचायतों और नगर निकायों में स्वीप गतिविधियों के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सफलतापूर्व चलाए गए। उन्होंने कहा कि इन जागरूकता कार्यक्रम में सभी लोगों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार जिला सिरमौर में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा गया है।

अंतर्राज्यीय सीमा में अवैध शराब और अन्य अवैध गतिविधियों पर रहेगी नजर
जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए सिरमौर जिला से लगते अंतर्राज्यीय सीमा से अवैध शराब तथा अन्य अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिये दूसरे राज्यों के पुलिस अधीक्षकों के साथ संयुक्त बैठक कर आपसी तालमेल स्थापित किया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को रोका जा सके।

हीट वेव को देखते हुए मतदाताओं को पेयजल की सुविधा उपलब्ध रहेगी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रचंड गर्मी और हीटवेव को देखते हुए मतदाताओं की सुविधा के लिए पेयजल, छांव (शैड) तथा वरिष्ठ एवं महिला मतदाताओं के लिए यथा संभव वेटिंग रूम भी स्थापित किये जा रहे हैं। इस अवसर पर तहसीलदार निर्वाचन महेन्द्र ठाकुर तथा अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक