पच्छाद के अमित शर्मा ने जीता गोल्ड, पुलिस एंड ड्यूटी मीट-2025 में लहराया परचम
तेलंगाना में आयोजित 7वीं अखिल भारतीय जेल पुलिस एंड ड्यूटी मीट-2025 में सिरमौर जिले के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की द्राबली पंचायत के छोटे से गांव भाजी बनाड़ के अमित शर्मा ने स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया। अमित शर्मा ने बैडमिंटन डबल्स इवेंट में अपने साथी खिलाड़ी अजय कुमार के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
अमित शर्मा की इस उपलब्धि से न केवल सिरमौर बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है। उनकी जीत ने प्रदेश के युवाओं के लिए नई प्रेरणा और गर्व का क्षण प्रदान किया है।
अमित शर्मा को मिली इस सफलता पर शुभकामनाओं का तांता लग गया है। बधाई संदेशों में कहा गया कि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।