सराज से जयराम ठाकुर ने लहराया जीत का परचम, बाकी सीटों में कांग्रेस-बीजेपी में चल रहा कांटे का मुकाबला

Spread the love


हिमाचल में 12 नवंबर को हुये विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए है। शुरुआती रुझान में कांग्रेस और बीजेपी में कड़ा मुक़ाबला देखने को मिल रहा है। अभी तक की गणना के अनुसार कांग्रेस 34, बीजेपी 30 और निर्दलीय 4 सीटों पर आगे नजर आ रही है। वही आम आदमी पार्टी कहीं भी खाता नहीं खोल पाई है।
अभी तक के नतीजे अनुसार
मंडी के सराज विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुनाव जीत लिया है।
चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र में 5 वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह बबलू 1771 मतों से आगे चल रहे है।
अर्की विधानसभा क्षेत्र में तीसरे राउंड में कांग्रेस के प्रत्याशी संजय अवस्थी 6095 वोट से आगे है। कांग्रेस को 10350, बीजेपी को 4255 और निर्दलीय 4247 वोट मिले हैं।
कांगड़ा विधानसभा में तीसरे चरण की गणना में भाजपा प्रत्याशी पवन काजल को 10379, कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र काकू को 3564, आजाद प्रत्याशी कुलभाष चौधरी को 3464, आप पार्टी प्रत्याशी राजकुमार को 376, आजाद प्रत्याशी अमित वर्मा को 675 वोट मिले है। भाजपा प्रत्याशी पवन काजल 7000 वोटों से बढ़त बनाए हुये है।
दून विधानसभा क्षेत्र के तीसरे राउंड के आए नतीजे में भाजपा के प्रत्याशी परमजीत सिंह पम्मी को 2758, कांग्रेस के प्रत्याशी राम कुमार चौधरी को 4053 वोट मिले है। रामकुमार चौधरी 3600 वोटों से आगे चल रहे हैं।
सोलन विधानसभा के चौथा राउंड में भाजपा के राजेश कश्यप को 2420, कांग्रेस के धनीराम शांडिल 2859, आप की अंजू राठौर को 80 व बीएसपी के राजेन्द्र को 30 वोट मिले है। अभी तक शांडिल 1810 वोट से आगे चल रहे है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक