सरकाघाट में चोरी, घर से 16 लाख के गहने व नकदी उड़ा ले गए चोर
सरकाघाट शहर में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। वार्ड नंबर-1 लाका में चोरों ने एक सुनसान मकान को निशाना बनाते हुए करीब 16 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। इस संबंध में थाना सरकाघाट में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अनित कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार, निवासी वार्ड नंबर-1 लाका, डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मंडी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि 17 जनवरी 2026 को वह अपने परिवार सहित अपने पुराने घर कंडयोल गया हुआ था। परिवार की गैरमौजूदगी का फायदा उठाकर चोरों ने उसके नए मकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया।
अगले दिन घर लौटने पर मुख्य ताला टूटा मिला और अंदर अलमारी खुली हुई थी। कपड़े बिखरे पड़े थे और गहनों के डिब्बे खाली थे। चोरी हुए सामान में सोने का मंगलसूत्र, नथ, टिक्का, अंगूठियां, झुमके, सोने की क्लिप, चांदी की तीन जोड़ी पायलें तथा बच्चों की गुल्लक में रखी 2 से 3 हजार रुपए नकदी शामिल है।
थाना प्रभारी सरकाघाट रजनीश ठाकुर ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 331(4) व 305 के तहत मामला दर्ज कर जांच सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार को सौंपी गई है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित की गई हैं। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जांच जारी है।
![]()
