सभ्य रिफॉरेस्टर संस्था ने शमलेच बाईपास में पौधरोपण कार्यक्रम का किया आयोजन
रविवार को सोलन के शमलेच में सभ्य रिफॉरेस्टर संस्था द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पिछले 10 सालों से यह संस्था सोलन में विभिन्न जगहों पर पधारोपण कर रही है। वहीं शमलेच बाईपास में इस बार इस पौधारोपण कार्यक्रम को आयोजित किया गया जिसमें बढ़-चढ़कर लोगों ने भाग लिया।
संस्था के प्रधान अजय शर्मा ने बताया कि इस बार शमलेच बाईपास पर पौधारोपण के साथ साथ मेंटेनेंस ड्राइव भी चलाई जा रही है जिसमें देखा जा रहा है कि पिछले 3 सालों में संस्था ने जो पौधे लगाए हैं वह कितने कारगर साबित हुए हैं।
वहीं इस बार दाड़ू ओक और देवदार के पौधे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पौधे उतने ही लगाने चाहिए जीतने की देखभाल लोग कर सकते हैं और उनके बारे में निरंतर जानकारी रखनी चाहिए कि वह यहां के मौसम के हिसाब से सरवाइव कर पा रहे हैं या फिर नहीं।
उन्होंने कहा कि पौधे वही लगाने चाहिए जो कारगर साबित हो सके और भविष्य के लिए लाभदायक साबित हो।