Third Eye Today News

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधानसभा परिसर में गरजा विपक्ष

Spread the love

हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीत सत्र में गुरुवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पूर्व विपक्ष ने विस परिसर में प्रदर्शन किया। भाजपा विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर धारा 118 में संशोधन के विरोध और आपदा पर राजनीति करने पर नारेबाजी की। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर की अगुवाई में प्रदर्शन हुआ। जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार आपदा के पैसे से तीन साल का जश्न मना रही है। आपदा से पूरा प्रदेश प्रभावित है और सरकार फिर भी जश्न मनाने के लिए आमदा है। जयराम ने कहा कि धारा 118 में संशोधन कर हिमाचल को बेचने की तैयारी की जा रही है।जयराम ने कहा कि व्यवस्था पतन के तीन साल, बदलो-बदलों भ्रष्ट सरकार… का नारा देकर आज जोरावर स्टेडियम में प्रदर्शन किया जा रहा है।  नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के तीन साल के पतन के प्रदर्शन का आगाज विधानसभा के बाहर से ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए पहुंच रहे हैं। बीते दिनों एबीवीपी के युवा कार्यकर्ताओं, पेंशनरों, ओबीसी, दृष्टि बाधितों व अन्य लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। उन्होंने कहा कि  शिमला घटना निंदनीय है, जहां पीएम के पुतले को जलाने की अनुमति किस आधार पर दी गई। अधिकारियों को अपनी सीमा में रहना चाहिए।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक