Third Eye Today News

सड़क हादसे का शिकार हुए सुन्नी डैम प्रोजेक्ट में कार्यरत दो युवक,चालक की मौ..त

Spread the love

 

राजधानी शिमला से सटे सुन्नी थाना के अंतर्गत लुहरी-सुन्नी सड़क पर खैरा के पास शनिवार देर रात एक सड़क हादसा हुआ। एक कार (HP 73A- 7644) अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 150 फीट नीचे निर्माणाधीन प्रोजेक्ट साइट में जा गिरी। इस दुर्घटना में चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। दोनों युवक सुन्नी डैम के निर्माणाधीन पावर प्रोजेक्ट में कार्यरत थे।

पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त कार में दो लोग सवार थे। इनमें चालक अनिल (28) पुत्र चौकस राम निवासी गांव सोपा डाकघर ग्रेड तहसील भरमौर जिला चंबा और संजय कुमार (25) पुत्र ओम प्रकाश निवासी गांव परलोग डाकघर ओगली तहसील करसोग जिला मंडी शामिल थे। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों व प्रशासन की मदद से उन्हें उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने चालक अनिल को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थाना सुन्नी में इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 281 व 125 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सुन्नी थाने के मुख्य आरक्षी तिलक राज इस मामले की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह कार की तेज़ रफ़्तार और चालक की लापरवाही सामने आई है।

      थाना प्रभारी सुन्नी ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव का पोस्टमार्टम आईजीएमसी शिमला में किया जा रहा है।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक