Third Eye Today News

सचिवालय के बाहर छोटा शिमला में दृष्टिहीन संघ का चक्का जाम

Spread the love

सचिवालय के बाहर छोटा शिमला में दृष्टिहीन संघ का चक्का जाम, बैक लॉग कोटे की भर्तियों को एकमुश्त भरने की मांग, निदेशक किरण भड़ाना का मांगा इस्तीफा, 535 दिन से चल रहा आंदोलन।

535 दिन से शिमला में बैक लॉग भर्तियों की मांग को लेकर धरने पर बैठे दृष्टिहीन संघ ने आज छोटा शिमला सचिवालय के बाहर फिर चक्का जाम किया और विभिन्न विभागों में लंबित पड़ी बैकलॉग कोटे की भर्तियों को एक मुश्त भरने की मांग कर रहे हैं। इस दौरान दृष्टिहीन संघ ने एससी, ओबीसी, अल्पसंख्यक और विशेष रूप सक्षम सशक्तिकरण विभाग हिमाचल की निदेशक किरण भड़ाना पर उनके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए और इनके इस्तीफे की मांग की।

दृष्टिहीन संघ का कहना है कि पिछले 535 दिनों से दृष्टिबाधित लगातार बैक लॉग कोटे की भर्तियों की मांग कर रहा है और कई दौर की वार्ता भी हुई लेकिन इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। सरकार व्यवस्था परिवर्तन और सुख की सरकार का दावा करती है लेकिन दृष्टिहीन के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जिसके चलते वह सड़कों पर है।इस दौरान दृष्टिहीन संघ ने किरण भड़ाना पर गलत आंकड़े देने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप भी लगाए और उनके इस्तीफे की मांग की।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक