सकरी में मिला “आई लव पाकिस्तान” लिखा संदिग्ध गुब्बारा, पुलिस ने कब्जे में लिया
कांगड़ा जिला के पुलिस जिला देहरा के हरिपुर पुलिस थाना क्षेत्र की पंचायत सकरी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक खेत से “I Love Pakistan” लिखा संदिग्ध गुब्बारा बरामद हुआ। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर गुब्बारे को अपने कब्जे में ले लिया।
खेत में मिला संदिग्ध गुब्बारा
जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी निर्मला देवी अपने खेतों में काम कर रही थीं। इस दौरान उन्हें खेत में एक गुब्बारा मिला, जिस पर “I Love Pakistan” लिखा हुआ था। मामला संदिग्ध लगने पर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना थाना हरिपुर पुलिस को दी।
पुलिस ने तुरंत संभाली कमान
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हरिपुर मनजीत सिंह मनकोटिया व एएसआई अनूप सिंह पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर पंचायत उपप्रधान रामस्वरूप शर्मा भी मौजूद रहे।
ग्रामीणों से अपील
पंचायत उपप्रधान रामस्वरूप शर्मा ने भी स्थानीय लोगों से सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि –
“अगर किसी को भी इस तरह की कोई संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत पंचायत प्रतिनिधियों या पुलिस विभाग को इसकी जानकारी दें।”
घटना की पुष्टि करते एएसआई अनूप सिंह ने बताया कि –“पुलिस ने संदिग्ध गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आम जनता से भी अपील है कि किसी भी संदिग्ध वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।”फिलहाल पुलिस ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां भी इसे गंभीरता से देख रही हैं। फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नही पाया गया है