संजीव कुमार गांधी शिमला के नए एसपी तो हरबंस सिंह ब्रास्कॉन को विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी

Spread the love

नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हरबंस सिंह ब्रास्कॉन को विशेष सचिव पीडब्ल्यूडी लगाया गया है। 

आईएएस अधिकारियों के तबादलों के सम्बंध में जारी अधिसूचना के मुताबिक 2004 बैच के आईएएस अधिकारी सी. पॉल रासु को सचिव सहकारिता का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।

वर्तमान में उनके पास सचिव प्रशासनिक सुधार, प्रशिक्षण और एफए और आरपीजी की जिम्मेदारी है। 2003 बैच के आईएएस डॉ. अजय कुमार शर्मा को सचिव सहकारिता के कार्यभार से मुक्त कर दिया गया है।

 2016 बैच की आईएएस अधिकारी निवेदिता नेगी को अतिरिक्त उपायुक्त विकास व परियोजना निदेशक (डीआरडीए) मंडी लगाया गया है। 2018 बैच के महेंद्र पाल गुर्जर को अतिरिक्त उपायुक्त विकास व परियोजना निदेशक (डीआरडीए) ऊना लगाया गया है।

एचएएस अधिकारियों में सुखदेव सिंह को हिमाचल प्रदेश पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम कांगड़ा के प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति दी गई है। डॉ. मदन कुमार को सरदार वल्लभभाई पटेल कलस्टर विश्वविद्यालय मंडी के रजिस्ट्रार की तैनाती मिली है। विवेक महाजन को एसडीएम अंब, जगन ठाकुर को अतिरिक्त निदेशक पर्यटन विभाग, डॉ. बिक्रम सिंह को संयुक्त निदेशक जनजातीय विकास होंगे।

डॉ. बिक्रम सिंह संयुक्त निदेशक बागवानी का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे। अनिल कुमार भारद्वाज एसडीएम चंबा और मुकेश शर्मा एसडीएम ठियोग होंगे। नियुक्ति का इंतज़ार कर रहे कमल देव को हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम हमीरपुर में सचिव पद पर तैनाती दी गई है। 

सुक्खू सरकार ने दो जिलों के पुलिस अधीक्षक (एसपी) समेत 4 पुलिस अधिकारियों के तबादले कर दिए। शनिवार आधी रात गृह विभाग ने तबादला आदेश जारी किए हैं। फर्स्ट एचपीएपी जुन्गा में कमांडेंट तैनात तेजतर्रार पुलिस अधिकारी संजीव कुमार गांधी शिमला के नए एसपी होंगे। संजीव कुमार गांधी कांग्रेस की पूर्व वीरभद्र सिंह सरकार में कांगड़ा व ऊना जिलों के एसपी रह चुके हैं।

कांगड़ा में उन्होंने अवैध खनन और ऊना में नशा तस्करों के खिलाफ सराहनीय काम किया था। प्रदेश सरकार ने एसपी शिमला रही डॉक्टर मोनिका भूटनगरु को कमांडेंट 1 एचपीएपी जुन्गा भेजा है। डॉक्टर मोनिका डेढ़ साल तक शिमला की एसपी रही हैं।  वहीं तैनाती का इंतजार कर रही साक्षी वर्मा कुल्लू की नई एसपी होंगी। वह 2014 बैच की आईपीएस हैं।डीआईजी पदोन्नत 2009 बैच के आईपीएस गुरुदेव चंद को डीआईजी टीटी एंड आर लगाया गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक