श्री श्री संस्कार केंद्र द्वारा बच्चों के लिए ऑन लाइन सत्र आयोजित
आर्ट ऑफ लिविंग की श्री श्री संस्कार केंद्र सोलन शाखा द्वारा 6 से 10 साल के बच्चों के लिए ऑन लाइन सत्र आयोजित किया गया। संस्कार केन्द्र ने दो महीने तक रविवार की सुबह दो घण्टे के सत्र लिए। सत्र में जिज्ञासा की भावना उत्पन्न करते हुए उनमें करूणा, मित्रता, मुस्कान, अपनापन और दूसरों के लिए सहायता का भाव आदि मूल्यों को सिखाया गया। शरीर को मजबूत बनाने के लिए व्यायाम, शिक्षा को मजेदार बनाते खेल, पुराणिक मंत्र और दादी माँ के नुस्खे इस सत्र के अहम हिस्से होते हैं। कार्यक्रम के आयोजक व प्रशिक्षक नर्वदा सूद, ज्योत्सना शर्मा, सुनील कौशल ने बताया कि श्री श्री रवि शंकर के अनुसार जैसे एक पौधे को पूरी तरह खिलने के लिए जल की आवश्यकता होती है, उसी तरह बच्चों में मानवीय मूल्यों के विकास के लिए संस्कार आवश्यक हैं। श्री श्री संस्कार केन्द्र का मकसद बच्चों को अपने मूल्यों से पुनः जोड़ कर उन्हे कल के श्रेष्ठ मानव के रूप में विकसित करना है। यही आज के माता-पिता, समाज व हमारे देश की आवश्यकता है। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों ने नाटी, श्लोक, दादी माँ के नुस्खे, योग आसान आदि प्रस्तुतियाँ देकर सभी को चकित कर दिया।