Third Eye Today News

श्री पांवटा साहिब के विधायक व पूर्व उर्जा मन्त्री सुख राम चौधरी नें 78वें निरंकारी संत समागम में की शिरकत

Spread the love

सांसारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए आध्यात्मिकता को जीवन में अपनाने से जीवन सहज, सुंदर एवं सफल बन जाता है।’’ सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने 78वें निरंकारी संत समागम के तीसरे दिन रविवार को समालखा के हरियाणा में उपस्थित विशाल जनसागर को अपने दिव्य प्रवचनों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान करते हुए उपरोक्त भाव व्यक्त किए।

जहां इस सन्त समागम में विश्वभर से आए लाखों श्रद्धालु सत्गुरु के पावन दर्शनों से आत्मविभोर हो रहे हैं, मुर्शद और मुरीद का यह संगम दिव्यता, भव्यता और आत्मिकता का अद्वितिय नज़ारा है। इस 78वें निरंकारी सन्त समागम के चौथे दिन सोमवार को श्री पांवटा साहिब के विधायक व पूर्व में रहे उर्जा मन्त्री सुख राम चौधरी ने विशेष रूप से शिरकत की। श्री चैधरी ने हिमाचल प्रदेश के श्री पांवटा साहिब में सतगुरू माता सुदीक्षा जी महाराज के आगमन पर प्रेरित होकर इस समागम में अपने निजि दौरे पर समालखा में सतगुरू की रहमतों से अपने आप को निहाल किया। जोन न० 5A सोलन के जोनल इन्चार्ज विवेक कालिया ने बताया कि संत समागम में आधुनिक तकनीक एवं लाइट्स आदि का इस्तेमाल करते हुए अत्यंत आकर्षक बनाई गई निरंकारी प्रदर्शनी श्रद्धालुओं के आकर्षण का मुख्य केन्द्र बनीं हुई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए निरंकारी प्रदर्शनी में मुख्य प्रदर्शनी, बाल प्रदर्शनी एवं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की प्रदर्शनी-इस तरह तीन भाग बनाये गए हैं।

मुख्य प्रदर्शनी में मिशन का इतिहास, सतगुरु माता जी एवं आदरणीय निरंकारी राजपिता जी की मानव कल्याण यात्राएं इत्यादि का ब्यौरा प्रस्तुत किया है जबकि तीन विभिन्न मॉडलों द्वारा संत समागम के मुख्य विषय ‘आत्ममंथन’ पर प्रकाश डाला गया है जिससे श्रद्धालुओं को प्रेरणादायी शिक्षा प्राप्त हो रही है।

बच्चों के लिए शिक्षाप्रद बाल प्रदर्शनी वर्तमान समय में बच्चों के बारे में जिन समस्याओं का पूरे संसार को सामना कर पड़ रहा है उसका यथार्थ हल प्रस्तुत कर रही है जिसका बच्चों के कोमल मनों पर गहरा प्रभाव देखने को मिल रहा है। निरंकारी मिशन बच्चों को दुनियावी शिक्षा के साथ साथ आध्यात्मिक शिक्षा भी प्रदान कर रहा है।

एसएनसीएफ (संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन) प्रदर्शनी में मिशन की सामाजिक गतिविधियों एवं समाज सुधार के कार्यों को विभिन्न मॉडलों द्वारा दर्शाया गया है। एसएनसीएफ के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं सशक्तिकरण यह तीन मुख्य उद्दिष्ट हैं जिनको प्रयोग में लाने के लिए मिशन द्वारा देश-विदेश में विभिन्न सामाजिक गतिविधियों को आयोजित किया जाता है। सादा एवं सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रमों द्वारा समाज सुधार के कार्य भी मिशन द्वारा संचालित हो रहे हैं। समाज उत्थान के लिए मिशन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न उपक्रमों का ब्यौरा और स्वरूप इस प्रदर्शनी में दृष्टिगोचर होता है।

इन्होने निरंकारी प्रदर्शनी में अपनी उपस्स्थिति दर्ज करवाई व मिशन की विचारधारा को बड़ी बारीकी से जानने का प्रयास किया। इन्होने मिशन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि निरंकारी मिशन एक ऐसी विचारधारा है जिससे कि प्रत्येक मानव सतगुरू की शिक्षाओं को अपना कर प्रीत, प्यार व नम्रता के मार्ग पर चल कर अपना जीवन सफल कर रहा है। इनके साथ श्री पांवटा साहिब के मुखी व ज्ञान प्रचारक सिया राम भी उपस्थित रहे। इसके उपरान्त सतगुरू का आशिर्वाद प्राप्त कर ये शिमला के लिए रवाना हो गए।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक