SDM पर हमले की कोशिश… पंचायत सचिव गिरफ्तार, दो घा.य.ल
पंचायत सचिव ने एसडीएम कार्यालय में घुसकर हंगामा करने के बाद एसडीएम पर हमले की कोशिश की। इस दौरान सरकारी दफ्तर में अफरा-तफरी मच गई। जब पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे एक हेड कांस्टेबल और एक क्लर्क घायल हो गए। घटना के बाद पुलिस ने पंचायत सचिव को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। ये घटना जिला शिमला के डोडरा क्वार एसडीएम दफ्तर में पेश आई है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच जारी है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
घटना सोमवार दोपहर की है। दरअसल डोडरा क्वार के एसडीएम धर्मेश कुमार अपने कार्यालय में सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहे थे। तभी ग्राम पंचायत जाखा के सचिव नारायण सिंह अचानक वहां पहुंच गया और बिना किसी कारण अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा।
मामले के अनुसार पंचायत सचिव एसडीएम को धमकाने लगा। जब एसडीएम ने उन्हें शांत रहने को कहा तो नारायण सिंह ने उन पर हमला करने की कोशिश की। वहां मौजूद कर्मचारियों और पुलिस कर्मियों ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो उसने उन पर भी हमला कर दिया।