जिला शिमला बार एसोसिएशन ने भी कोरोना वायरस के चलते एतिहात के तौर पर 31 मार्च तक कोर्ट में पेश न होने का फ़ैसला लिया है। हैल्थ एडवाईजरी के चलते सरकार को सहयोग करने के मकसद से ये फ़ैसला लिया गया है। इस दौरान जरूरी काम सुचारु रूप से चलते रहेंगे। जिला शिमला बार एसोसिएशन ने लोगों से अपील की है कि अगर कोई जरूरी काम है तो ही कोर्ट आए अन्यथा आने से बचे।