शिमला में बरसे बादल, जगह जगह हुआ भूस्खलन
हिमाचल प्रदेश के कई भागों में छह दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश के कारण जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएँ हुई हैं, जिससे सड़कें बंद हो गई हैं और यातायात में बाधा उत्पन्न हो गई है। बात दें कि धर्मशाला में 53.6, शिमला 50.0, ब्राह्मणी 46.4, सुंदरनगर 45.0, गोहर 40.0, स्लापड़ 32.3 और बग्गी में 31 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौमस विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार राज्य के कुछ स्थानों पर 26 जुलाई से 1 अगस्त तक भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
28 जुलाई से अधिकतर भागों में बारिश होने का पूर्वानुमान है। जानकारी के अनुसार, वहीं बढ़श के समीप भारी बारिश के कारण पहाड़ी से गाड़ियों पर पत्थर गिर गए। इससे दो गाड़ियों को नुकसान हुआ है। नाग देवता मंदिर के पास भूस्खलन के कारण अनाडेल सड़क मार्ग बंद हो गया। शिमला में स्थिति को देखते हुए, प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। नागरिकों को विशेष रूप से उन इलाकों में सतर्क रहने के लिए कहा गया है जहाँ भूस्खलन की संभावनाएँ अधिक हैं।