शादी से लौट रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, 3 की मौ.त
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के चंबा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा भरमौर-गरिमा मार्ग पर आधी रात को हुआ, जब एक परिवार शादी समारोह से लौट रहा था।कार (HP 44 1394) अनियंत्रित होकर ऊपर वाली सड़क से लुढ़ककर नीचे वाली सड़क पर जा गिरी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान कमलेश कुमार पुत्र धर्म सिंह, तृप्ता देवी पत्नी विजय कुमार और चालक विजय कुमार निवासी संचुई, तहसील भरमौर के रूप में हुई है।हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर भरमौर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी ने हादसे की पुष्टि की है और कहा है कि हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस हादसे ने क्षेत्र में गहरा शोक फैला दिया है।