शशी पंडित बने जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष
जिला सोलन बार एसोसिएशन के हुए चुनाव में शशी पनीत प्रधान चुने गए है। आज हुए चुनाव में कुल 290 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। जिसमे शशी पंडित को 181 जीएस चंदेल 109 वोटें मिली। शशी पंडित 72 वोट से विजयी रहे। दोशी नेगी महासचिव पद के लिए भी निर्विरोध चुनी गई। वरिष्ठ उप प्रधान पद पर गगन शर्मा निर्विरोध चुने गए जबकि उप-प्रधान के लिए हुए चुनाव में संजीव चौहान को 160 जबकि नवीन 130 वोट मिले। संजीव चौहान 30 वोटों के अंतर से जीत हासिल कर उप-प्रधान बने। वहीं सह-सचिव पद पर जितेंद्र कुमार सोढा 60 वोटों से विजयी रहे। उन्हे 175 वोट जबकि उनके प्रतिद्वंदी निखिल शर्मा 115 वोट पड़े। कोषाध्यक्ष पद के लिए पीयूष मल्होत्रा भी निर्विरोध चुने गए।