विमल नेगी मौत मामला: परिजनों के दबाव में डायरेक्टर HPPCL देशराज सस्पेंड, FIR दर्ज
हिमाचल प्रदेश में विमल नेगी मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है। परिजनों के विरोध और दबाव के बाद सरकार ने हिमाचल प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPPCL) के डायरेक्टर देशराज को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, न्यू शिमला थाने में विमल नेगी की पत्नी किरण नेगी की शिकायत के आधार पर डायरेक्टर देश राज और HPPCL के एमडी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह मामला भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 108 और 3(5) के तहत दर्ज किया गया है।परिजनों ने BCS चौक पर धरना प्रदर्शन कर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान परिजन अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार के चार मंत्री मौके पर पहुंचे और परिजनों को न्याय का आश्वासन दिया। मंत्रियों ने भरोसा दिलाया कि मामले में निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सरकार की ओर से सख्त कदम उठाते हुए डायरेक्टर देश राज को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा, मामले में FIR दर्ज कर ली गई है, जिससे परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और उन्होंने अपना धरना समाप्त कर दिया। इस घटना के बाद पूरे शिमला क्षेत्र में मामले की चर्चा जोरों पर है और प्रशासन पर उचित कार्रवाई का दबाव बना हुआ है। परिजनों ने सरकार से न्याय दिलाने की अपील की है और मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।