Third Eye Today News

विनेश फोगाट भारत पहुंचीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत देख छलके आंसू

Spread the love

विनेश फोगाट ने भारत लौट आई हैं. उन्होंने शनिवार 17 अगस्त की सुबह 10.52 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. विनेश ने पेरिस ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि, फाइनल मुकाबले से पहले उन्हें 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण डिस्क्वालिफाई कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में सिल्वर मेडल के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी थी, लेकिन इसमें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी.पेरिस ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली विनेश फोगाट भारत पहुंच गई हैं. उन्होंने सुबह 10.52 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. बता दें विनेश के स्वागत के लिए एक कार्यक्रम बनाया गया है, जिसके तहत वो द्वारका एक्सप्रेसवे से लेकर हरियाणा के चरखी दादरी के बलाली गांव तक रोड शो करेंगी. उनके भाई हरविंद्र फोगाट ने बताया है कि इस कार्यक्रम के लिए एक रूट मैप तैयार कर लिया गया है. वो शाम तक अपने गांव पहुंचेंगी, जहां उनके लिए सम्मान समारोह रखा गया है. विनेश के स्वागत में बलाली में लड्डू समेत कई मिठाइयां तैयार की गई हैं. वहीं खराब मौसम को देखते हुए गांव में बारिश से बचने के लिए टेंट लगाए गए हैं.

  • विनेश के गांव बलाली में मौजूद स्टेडियम में सम्मान समारोह के लिए स्टेज तैयार कर दिया गया है. उन्हें वहां सम्मानित किया जाएगा.

  • विनेश फोगाट अपने समर्थकों के साथ रोड शो के लिए निकल चुकी हैं. उनके साथ एक बड़ा काफिला है. अपने गांव बलाली जाने के रास्ते में वो लोगों से मिलते हुए जाएंगी.

  • भीड़ के कारण विनेश की गाड़ी धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. हर चौक-चौराहों पर उनकी तस्वीरें लगाई गई हैं.

  • विनेश के स्वागत में सैकड़ों लोग उमड़े हुए हैं. फूलमाला और मिठाइयों से स्वागत कर रहे हैं.

  • विनेश ने पूरे देश को हाथ जोड़कर धन्यवाद कहा और खुद को भाग्यशाली बताया.

  • कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा भी विनेश के स्वागत के लिए पहुंचे हुए हैं.

  • विनेश के साथ बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक भी मौजूद हैं.

  • दिल्ली एयरपोर्ट पर सैकड़ों समर्थक विनेश फोगाट के स्वागत में जुटे हुए हैं. उनका ये प्यार देखकर भारतीय पहलवान भावुक हो गईं.

  • समर्थकों ने विनेश का भव्य स्वागत किया है.

  • विनेश फोगाट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर चुकी हैं.

  • भारतीय रेसलर साक्षी मलिक भी विनेश के स्वागत के लिए पहुंच गई हैं.

  • विनेश फोगाट की मां भी दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गई हैं और अपनी बेटी का इंतजार कर रही हैं.

  • दिल्ली एयरपोर्ट पर विनेश फोगाट के स्वागत के लिए ढोल बज रहे हैं और वहां मौजूद लोग जमकर नाच रहे हैं.

  • विनेश के गांव बलाली में कई तरह के पकवान बनाए जा रहे हैं.

  • भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया भी दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं.

  • दिल्ली एयरपोर्ट पर समर्थक ढोल बजाकर विनेश के स्वागत के लिए इंतजार कर रहे हैं.

  • स्वागत के लिए विनेश फोगाट के समर्थक दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच गए हैं.

चैंपियन की तरह होगा सम्मान

पेरिस ओलंपिक में डिस्क्वालिफाई किए जाने के बाद विनेश फोगाट कोई मेडल नहीं जीत सकी थीं. इसके बावजूद उनका स्वागत गोल्ड मेडलिस्ट की तरह होगा. उनके गांव बलाली के खेल स्टेडियम में सम्मान समारोह को लेकर तैयारियां चल रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओलंपिक में मेडल नहीं मिलने के बावजूद पूरे गांव में विनेश के स्वागत को लेकर उत्साह है. खाप पंचायतों और आसपास के ग्रामीणों को इसके लिए न्यौता दिया गया है.

हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को छह करोड़ रुपए, सिल्वर जीतने वाले को चार करोड़ रुपए और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को ढाई करोड़ रुपए देने के ऐलान किया था. विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडल पक्का किया था. इसलिए सरकार उन्हें 4 करोड़ रुपए देगी. इसके अलावा पानीपत के अजय पहलवान ग्रुप के युवकों ने विनेश फोगाट को दो एकड़ जमीन और 11 लाख नकद देने की घोषणा की है.

100 ग्राम की वजह से हो गई थीं बाहर

विनेश फोगाट ने क्वार्टर फाइनल में जापान की नंबर रेसलर युई सुसाकी को पूरी दुनिया को हैरान कर दिया था. इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में भी शानदार जीत दर्ज की थी और फाइनल में अपनी जगह बनाई थी. हालांकि, मुकाबले से पहले विनेश का वजन वेट कैटेगरी से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया था.

फाइनल में एंट्री के साथ ही सिल्वर पक्का हो गया था, लेकिन डिस्क्वालिफिकेशन के कारण वो मेडल भी नहीं दिया गया. इसके बाद उन्होंने खेल की सबसे बड़ी अदालत कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में जॉइंट सिल्वर मेडल के लिए याचिका लगाई थी. CAS ने मामले की सुनवाई की और 3 बार फैसले टालने के बाद विनेश की मांग को खारिज कर दिया.

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक