विधायक के सामने पीए और सरकारी कर्मचारी ने एक दूसरे को जड़ा थप्पड़
कांगड़ा में एक सियासी मामले को लेकर राजनीतिक चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ है। कांगड़ा के एक विधायक के पीए को एक कर्मचारी ने थप्पड़ जड़ दिए। चर्चाओं का बाजार इस तरह गर्म है कि एक विभाग के कर्मचारी ने ट्रांसफर के नाम पर विधायक के निजी सहायक को कहा था। इसी को लेकर बाद में सारा विवाद हुआ। इस कांड की अब दबी जुबान में ही सही चर्चाओं का बाजार गर्म है।
कहा जा रहा है की एक सरकारी कर्मचारी ने स्थानांतरण के नाम पर विधायक के निजी सहायक से बात की थी। इसे लेकर ही कुछ विवाद चल रहा था। जब मामला विधायक के पास पहुंचा तो विधायक ने सरकारी कर्मी को सरकारी रेस्ट हाउस में बुलाया और बात की। यहां विवाद बढ़ गया और विधायक का पीए भड़क गया और उसने विधायक के सामने ही सरकारी कर्मी को थप्पड़ जड़ दिया। इस पर सरकारी कर्मी का भी गुस्सा फूटा और जवाब में उसने विधायक के निजी सहायक को थप्पड़ जड़ दिए। बताया जा रहा है कि अब मामला मुख्यमंत्री तक भी पहुंच चुका है। आधिकारिक तौर पर मामले की किसी ने पुष्टि नहीं की है। लेकिन बताया जा रहा है कि चार से पांच दिन पहले का यह मामला है।



