विधानसभा में घुसने नहीं दिया जा रहा, BJP ने तानाशाही की हदें पार कर दीं…आतिशी
दिल्ली विधानसभा में आज आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार के दौरान हुए शराब घोटाले से जुड़ी CAG रिपोर्ट पर चर्चा होगी. इस रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया गया. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में यह रिपोर्ट पेश की थीं. इससे पहले नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. आतिशी ने कहा है कि सरकार में आते ही BJP ने तानाशाही की सारी हदें पार कर दीं.दिल्ली विधानसभा में आज कैग रिपोर्ट पर चर्चा होगी. इसके अलावा आज डिप्टी स्पीकर का चुनाव भी होगा. इससे पहले आतिशी नेबीजेपी पर निशाना साधा है. AAP विधायकों को विधान सभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा. ऐसा दिल्ली विधान सभा के इतिहास में कभी नहीं हुआ. JP ने तानाशाही की हदें पार कर दीं. दरअसल, सत्र के दूसरे दिन यानी 25 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल की शराब नीति पर कैग की रिपोर्ट पेश की गई. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने यह रिपोर्ट पेश कीं. इस रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा किया गया.रिपोर्ट में कहा गया कि शराब नीति में बदलाव के कारण दिल्ली सरकार को 2002 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. यह नुकसान दिल्ली सरकार के कई गलत फैसलों के कारण हुआ. आबकारी विभाग की नीतियों के कारण यह नुकसान हुआ. क्षेत्रीय लाइसेंस जारी करने में ढिलाई बरती गई, जिसके कारण 940 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. री-टेंडर प्रक्रिया के कारण 890 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
CAG रिपोर्ट में गिनाई गईं कई गड़बड़ियां
रिपोर्ट में कई गड़बड़ियां गिनाई गई हैं. इसमें कहा गया है कि 71 फीसदी आपूर्ति तीन थोक विक्रेताओं के कब्जे में थी. कमीशन ढाई गुना बढ़ा दिया गया. यानी 5 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर दिया गया. सिक्योरिटी डिपॉजिट सही से कलेक्ट नहीं किया गया, जिसके कारण 27 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इसके अलावा और भी कई खामियां गिनाई गई.