विधानसभा बजट सत्र के दौरान कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक
शिक्षा विभाग ने विधानसभा के बजट सत्र के चलते 10 मार्च से कर्मचारियों व अधिकारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई है। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डा. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है। विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि अधिकारियों और उनके अधीन कार्य करने वाले कर्मचारियों को रविवार सहित अन्य छुट्टियों के दौरान भी बुलाया जा सकता है। यही नहीं, जो कर्मचारी व अधिकारी विधानसभा बिजनेस से जुड़े कार्यों को देखेंगे, उन्हें सत्र के दौरान रोजाना सुबह आठ से रात आठ बजे तक कार्यालय में मौजूद रहना होगा। विभाग ने विधानसभा में शिक्षा विभाग से सबंधित लगे सभी प्रश्नों के जवाब जल्द देने को कहा है।

निदेशक ने कहा कि इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाए। निदेशालय ने सभी संबंधित अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि बजट सत्र के दौरान विभाग से संबंधित सभी प्रश्नों के जवाब तैयार होने चाहिए। अधिकारियों के पास हर तरह की जानकारी होनी चाहिए। निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि निदेशालय की हर हर शाखा में कम से कम एक अधिकारी इस दौरान रोजाना सुबह साढ़े आठ बजे ऑफिस में होना चाहिए। रात को आठ बजे तक अफसरों को दफ्तर में मौजूद रहना होगा। अतिरिक्त निदेशक, संयुक्त निदेशक, सभी उपनिदेशक, सभी सरकारी कालेजों के प्रिंसीपल, कमांडर एनसीसी और चीफ लाइब्रेरियन सेंट्रल स्टेट लाइब्रेरी सोलन, प्रारंभिक शिक्षा के सभी उपनिदेशक, प्रधानाचार्य डाइट की छुट्टियां रद्द करने के आदेश दिए गए हैं।
\