Third Eye Today News

वर्कशॉप चलाने वाले शख्स ने की JCB चालक की ह..त्या, गिरफ्तार

Spread the love

जनपद के ठियोग उपमंडल में एक हफ्ते के भीतर दूसरी हत्या की वारदात सामने आने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है। सोमवार शाम ठियोग थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैंज में एक जेसीबी चालक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में वर्कशॉप चलाने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।मृतक की पहचान 35 वर्षीय रवि निवासी सुंदरनगर जिला मंडी के रूप में हुई है, जो कि जेसीबी चलाता था। वहीं आरोपी अनिल मूल रूप से सोलन जिला के दाड़लाघाट का रहने वाला है और सैंज में उसकी किराए पर वर्कशॉप की दुकान है। माना जा रहा है कि आरोपी ने किसी हथियार से इस वारदात को अंजाम दिया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद ठियोग पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई शिकायत में कुलदीप सिंह, निवासी बासा सैंज, ने बताया कि सोमवार शाम करीब पांच बजे रवि उसकी दुकान पर आया था। रवि अक्सर वहां और पास ही स्थित अनिल की वर्कशॉप में आया-जाया करता था। कुछ समय बाद रवि वहां से चला गया, लेकिन महज पांच से सात मिनट के भीतर कुलदीप को अनिल की वर्कशॉप से जोर की आवाज सुनाई दी। जब वह बाहर आया तो उसने देखा कि अनिल फोन पर जोर-जोर से किसी से बात कर रहा था और कह रहा था कि उसने किसी को पीट-पीटकर मार डाला है।

बाद में कुलदीप को पता चला कि रवि को गंभीर हालत में ठियोग अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कुलदीप ने अपनी शिकायत में स्पष्ट रूप से अनिल पर रवि की हत्या करने का आरोप लगाया है और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

ठियोग पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाया जा सके। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने पुष्टि की कि आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।

 

इस हत्या की घटना ने सैंज सहित पूरे ठियोग क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। खास बात यह है कि ठियोग में बीते एक हफ्ते के भीतर यह दूसरी हत्या की वारदात है। इससे पहले 2 अप्रैल को ठियोग क्षेत्र में नेपाली मूल के एक युवक की हत्या कर दी गई थी। उस मामले में भी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक