लोधी माजरा में निजी दवा कंपनी में भड़की भीषण आग, करोड़ों रुपये का नुकसान
औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के तहत मानकपुर में एक निजी दवा कंपनी में भीषण अग्निकांड का मामला सामने आया है आपको बता दें कि दवा कंपनी में सुबह 4:00 के आसपास आग लग गई,लेकिन लगने के कारण तो साफ नहीं हो पाए हैं देखते ही देखते आग ने पूरी कंपनी को अपनी चपेट में ले लिया है। कंपनी मैनेजमेंट की ओर से आग लगने की सूचना दमकल विभाग नालागढ़ को दी गई और नालागढ़ की टीम आग को काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची तो देखा कि आग ने विराट रूप धारण कर रखा है तो दमकल विभाग बद्दी और निजी कंपनियों से दमकल विभाग की गाड़ियां मंगवाई गई फिलहाल आग बुझाने के लिए अभी भी मौके पर आठ गाड़ियां मौजूद है और अभी आग पर काबू नहीं पाए जा सकता है दमकल विभाग की ओर से आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। आग लगने से किसी के जानी नुकसान की तो कोई खबर सामने नहीं आई है लेकिन आग लगने के कारण कंपनी प्रबंधन को करोड़ों के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है।
इस बारे में जब हमने दमकल विभाग नालागढ़ के फायर ऑफिसर राजीव वर्मा से बातचीत की तो उनका कहना है कि आग सुबह 4:00 बजे के आसपास लगी थी और उसके बाद से ही लगातार दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हुई है फिलहाल आग लगने के कारण साफ नहीं हो पाए हैं उनका कहना है कि 60% आग पर काबू पा लिया गया है और बाकि आग पर भी जल्द काबू पा लिया जाएगा।