लोगों को योग करने का संदेश दे रहे अजय शर्मा और निधि
जिला हमीरपुर में योग को नई पहचान देने और योग के प्रति लोगों, युवाओं और विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित करने के क्षेत्र में विश्व कीर्तिमान धारक रबर डॉल निधि डोगरा और प्रवक्ता अजय शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान हैं। योग में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताब अपने नाम कर चुके दोनों के नाम आधा दर्जकर विश्व कीर्तिमान हैं। अजय शर्मा पेशे से प्रवक्ता हैं और उनको बचपन से ही योग में रुचि है। पिछले 20 सालों से शिक्षा विभाग में अपनी सेवाएं बतौर शिक्षक देते हुए अजय शर्मा योग भी सिखा रहे हैं।



