लालू की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना पॉज़िटिव
रांची: आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में तैनात 9 जवान कोरोना पॉजिटिव आए है। सभी जवानों को इलाज के लिए भेज दिया गया है। सभी जवान रांची रिम्स के डायरेक्टर बंगले के बाहर तैनात थे। बताया जा रहा है कि कोई भी जवान प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लालू प्रसाद के संपर्क में नहीं आया था। रिम्स अधीक्षक विवेक कश्यप ने बताया कि सभी 9 सुरक्षाकर्मियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया और रांची के जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है। दरअसल, चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए ‘राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस’ (रिम्स) के पेइंग वार्ड से हटाकर इसके निदेशक के घर में शिफ्ट कर दिया गया था। रिम्स के सुरक्षा गार्डो और कुछ मेडिकल कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद जेल प्रशासन के निर्देश पर लालू को शिफ्ट किया गया था।



