रोटरी रॉयल सोलन ने महिलाओं, किशोरियों को बांटे सेनेटरी पैड
रोटरी रॉयल सोलन ने महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए सैनिटरी नैपकिन वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर, एएसएचआई (एसोसिएशन फॉर सोशल हेल्थ इन इंडिया) में महिलाओं को सैनिटरी पैड वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम में, रोटरी असिस्टेंट गवर्नर अनिल चौहान ने कहा कि यह महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कदम पर चलते हुए रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 ने 24 घंटे में 6 लाख सैनिटरी पैड्स बांटने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
रोटरी रॉयल सोलन के प्रधान डॉ. कमल अटवाल ने कहा कि महिलाओं को सैनिटरी पैड्स के उपयोग के बारे में जागरूक करना भी जरूरी है। कहा कि मासिक धर्म में स्वयं को स्वच्छ रखकर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। सभी महिलाओं का इसका प्रयोग करना चाहिए। गंदा पकड़ा आदि के प्रयोग से संक्रमण होने का डर बना रहता है। महिलाओं को उन्होंने निशुल्क सेनेटरी पैड वितरण किया।
कार्यक्रम के दौरान, चेयरमैन रमन शर्मा ने बताया कि क्लब आने वाले समय में शहर की अलग-अलग स्कूलों और कॉलेजो मैं 20000 सैनिटरी पैड वितरित करेगा।और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में चेयरमैन बाल विकास कमल वर्मा रोटरी रॉयल के सेक्रेटरी मनीष तोमर , मनोज कोहली को-चेयरमैन जितेंदर भल्ला ,कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। सभी ने एक स्वर से मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने का संकल्प भी लिया।