रिश्वत में मांगा टायर, लैबर इंस्पेक्टर को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार

जिला बिलापुर में विजिलेंस विभाग की टीम ने लैबर इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि घुमारवीं के कारोबारी से लेबर इंस्पेक्टर ने रिश्वत के तौर पर टायर की डिमांड रखी थी। लेबर इंस्पेक्टर की इस मांग को उक्त शख्स ने शिकायत के माध्यम से विजिलेंस विभाग के साथ सांझा किया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गुरुवार को जाल बिछाया। शिकायतकर्ता ने जैसे ही टायर लेबर इंस्पेक्टर को दिया तो पुलिस ने तुरंत दबिश दे दी और आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। खबर की पुष्टि विजिलेंस डीएसपी बिलासपुर चंद्रशेखर ने की है।

