राम कुमार ने खरूणी पंचायत में पेयजल योजना सुदृढ़ीकरण का किया शुभारम्भ
मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार ने आज दून विधानसभा क्षेत्र की खरूणी पंचायत में 1.20 करोड़ रुपये से निर्मित पेयजल योजना खरूणी झण्डेवाली, टाहलीवाला के सुदृढ़ीकरण का विधिवत शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार लोगों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में बेसहारा, गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए सुखाश्रय योजना का आरम्भ किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना का उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों और निराश्रित महिलाओं को उच्च शिक्षा की सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव-2022 में दी गई सभी गारंटियों को राज्य सरकार चरणबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार एक लाख युवाओं को रोज़गार देने के लिए वचनबद्ध है और इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किया जाएगा।








