राजस्व विभाग आमजन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण – मनमोहन शर्मा
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने आज यहां राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ आयोजित मासिक बैठक की अध्यक्षता की।
मनमोहन शर्मा ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्व विभाग आमजन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और राजस्व विभाग का कार्य निष्पादन समग्र रूप से पारदर्शिता लाने में महत्वपूर्ण है।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लंबित राजस्व मामलों को जल्द निपटाया जाए, ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों को कार्य में और अधिक तेजी लाने को कहा ताकि आमजन के मामले समय पर पूर्ण हो सके।
मनमोहन शर्मा ने बैठक में गत माह में किए गए कार्यों की राजस्व विभाग के अधिकारियों से प्रगति रिपोर्ट ली और उचित दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने ज़िला के सभी उपमण्डलाधिकारी व तहसील कार्यालयों में ई-ऑफिस स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पटवारियों को सम्बन्धित विभागों से मिलकर एफ.आर.ए. के मामलों का शीघ्र निपटाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने स्वामित्व योजना के तहत किए गए कार्यों का डाटा एकत्रित कर अपलोड करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में कानूनगो तथा पटवारियों को पी.एम. किसान योजना के तहत लाभार्थियों की ई-के.वाई.सी. करवाने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने ज़िला के सभी उपमण्डलाधिकारियों को समय-समय पर राजस्व विभाग के कार्यालयों के निरीक्षण तथा उचित मूल्य की दुकानों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपमण्डलाधिकारियों को स्कूलों में चल रही मिड-डे मील योजना के तहत बनाए गए भोजन की गुणवत्ता का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अजय यादव, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, उपमण्डलाधिकारी कसौली महेन्द्र प्रताप सिंह, उपमण्डलाधिकारी अर्की यादविंदर पाल, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ राजकुमार, उपमण्डलाधिकारी बद्दी विवेक महाजन, तहसीलदार मुल्तान सिंह बनियाल सहित राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।