राजगढ़: बाजार से अचानक गायब हुई दो युवती, कोई जानकारी मिले तो 01799-221057, 94780-78422 पर करे संपर्क
राजगढ़ बाजार से दो युवतियां अचानक से गायब हो गई हैं। युवतियों के घर ने लौटने पर परिजनों ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम युवतियों की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने गुम हुई दोनों युवतियों की तलाश के लिए सोशल मीडिय़ा पर भी लोगों से जानकारी की अपील की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजगढ़ बाजार से 15 वर्षीय सानवी व 17 वर्षीय यामिनी अचानक गुम हो गई। पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से युवतियों की कोई भी जानकारी मिलने पर पुलिस थाना राजगढ़ के 01799- 221057 व मोबाइल नंबर 94180-78422 पर संपर्क करने की अपील की है। पुलिस भी अपने स्तर पर दोनों युवतियों को तलाशने में जुट गई है।


