राजगढ़ में 980 ग्राम चरस सहित आरोपी गिरफ्तार
जिला सिरमौर में पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। राजगढ़-हाब्बन सड़क पर फॉरेस्ट क्लोनी के नजदीक की गई छापेमारी में पुलिस ने एक व्यक्ति के कब्जे से 980 ग्राम चरस बरामद की।आरोपी की पहचान संदीप (पुत्र श्री जसवंत सिंह), निवासी गांव दोल रावता, डाकघर हाब्बन, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना राजगढ़ में ND&PS अधिनियम की धारा 20 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह गिरफ्तारी क्षेत्र में नशा तस्करी की गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। जिला सिरमौर पुलिस लगातार अवैध नशे के कारोबार पर नजर बनाए हुए है और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
वर्तमान में इस मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि चरस कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाने की योजना थी। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के दौरान और भी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलने की संभावना है। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास और बढ़ा है, और नशा मुक्त समाज बनाने के लिए पुलिस की प्रतिबद्धता को सराहा जा रहा है।