रंगड़ों के हमले से बुजुर्ग व्यक्ति की मौ..त, खेत में कर रहे थे काम
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के उपमंडल झंडूता के नघ्यार गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां रंगड़ों के हमले से 81 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई।
मृतक की पहचान निक्का राम के रूप में हुई है, जो शाम को खेत में काम कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, निक्का राम खेत में झाड़ियाँ काट रहे थे, तभी अचानक रंगड़ों ने उन पर हमला कर दिया।
बुजुर्ग को गंभीर हालत में उनके परिजनों ने बड़सर अस्पताल पहुँचाया, जहां से उन्हें हमीरपुर अस्पताल रेफर किया गया। उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। तलाई थाना पुलिस ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने भी घटना की पुष्टि की है और कहा है कि रंगड़ों के हमले से होने वाली इस दुखद घटना ने ग्रामीणों को स्तब्ध कर दिया है।