युवा कांग्रेस राजगढ़ में पीपीटी किट और स्वास्थ्य संबंधित उपकरणों में हुए घोटालों के विरोध में उपमंडल दंडाधिकारी राजगढ़ को ज्ञापन सौंपा । युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि जिस तरह हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य उपकरणों में घोटाला हुआ है उससे ना सिर्फ हिमाचल प्रदेश बल्कि पूरा देश शर्मसार हुआ है । जिस तरह स्वास्थ्य निदेशक हिमाचल प्रदेश और भाजपा से जुड़े नेता का ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें की स्वास्थ्य निदेशक को पाँच लाख की रिश्वत देने की बात कही गई है वो बेहद शर्मनाक है । इस ऑडियो से पूरे प्रदेश में सनसनी फैल गई है और यह घोटाला प्रदेश की जनता के सामने उजागर हुआ है । इस घोटाले के उजागर होने के बाद विपक्ष के दबाव के चलते भाजपा के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल को इस्तीफा देना पड़ा । ललेकिन चूंकि स्वास्थ्य मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास था इसलिए पच्छाद युवा कांग्रेस मांग करती है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए । और स्वास्थ्य संबंधित उपकरणों में हुए घोटालों की जांच उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायधीश से करवाई जानी चाहिए तभी प्रदेश की जनता को संतुष्टि होगी । इस अवसर पर युवा कांग्रेस पच्छाद के अध्यक्ष मनीष भगनाल , प्रदेश सचिव वीरेंद्र जालटा, महासचिव शिमला संसदीय क्षेत्रअनुज ठाकुर , सचिव रामकृष्ण ठाकुर , राकेश कुमार , विकास ठाकुर, अतर सिंह तोमर , अक्षिल कश्यप आदि युवा कॉंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.