मारुति कार से 240 बोतल देसी शराब बरामद
सोलन: देर रात सहायक उप निरीक्षक रमेश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सोलन कर्मचारियों सहित गश्त व यातायात चैकिंग पर थे। इस दौरान ओच्छघाट चौक से करीब 100 मीटर आगे नारग रोड़ पर सड़क के निचली तरफ एक मारूती वैन न0 HP-14B-8135 खड़ी थी, जिसमें एक व्यक्ति ड्राईवर सीट पर बैठा दिखा । मारूती वैन में ड्राईवर सीट पर बैठे व्यक्ति से नाम पता पूछा तो इसने अपना नाम दीपांशू पुत्र स्व0 रोबिन कुमार निवासी इन्दिरा कुटीर नजद शुलिनि माता मन्दिर शिल्ली रोड़ सोलन व उम्र 21 साल बताया। व्यक्ति से खड़े होने का कारण पूछा तो हड़बड़ा गया जैसे ही उपरोक्त गाड़ी की डिक्की में नजर डाली तो डिक्की में कुछ गत्ता की पेटियां रखी पाई गई। डिक्की में रखी पेटियों को चैक किया गया तो गाड़ी की डिक्की में 20 पेटियां देशी शराब मार्का पैराडाईज संतरा कुल 240 बोतलें प्रत्येक 750 ml for sale in HP पाई गई। उपरोक्त बरामद 20 अदद पेटियां देशी शराब के बारे में चालक दीपांशू से मांगने पर कोई भी लाईसैंस/परमिट पुलिस को पेश न कर सका। जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग धारा 39(1)(A)हि0प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।


