मां के साथ सैलून आई नाबालिग युवती के साथ छेड़खानी, युवक गिरफ्तार
जिला मुख्यालय कुल्लू में कालेज रोड़ के पास सड़क के किनारे सैलून में आई एक किशोरी के साथ अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में सैलून में काम करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक युवती अपनी मां के साथ सैलून में आई थी। इस दौरान एक युवक ने युवती के साथ अश्लील हरकतें की और युवती ने यह सारी बात मां को बताई। उसके बाद युवती की मां ने इसकी शिकायत पुलिस में की है, जिसके चलते पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की और युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छेड़खानी करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है और उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है।