मनरेगा के तहत जिले में 170 करोड़ रुपयों की राशि व्यय – उपायुक्त

Spread the love

उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत 170 करोड़ रुपयों की राशि चालू वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय की गई  जबकि अधिनियम के तहत 61 लाख 21 हजार मानव दिवस भी अर्जित किए। उन्होंने  ये भी बताया कि राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत विभिन्न विकास कार्यों में अर्जित किए गए मानव दिवस के तहत महिलाओं की भूमिका 51.08 प्रतिशत रही। उपायुक्त आज ग्रामीण विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा को लेकर ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में खंड विकास अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। बैठक के दौरान ग्रामीण विकास से संबंधित विभिन्न योजनाओं के तहत प्रगति की समीक्षा पर चर्चा के दौरान उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि मनरेगा के तहत नए कार्यों की स्वीकृति से पहले खंड विकास अधिकारी  पंचायत स्तर पर लंबित और जारी विकास कार्य  को प्राथमिकता से संपूर्ण करना सुनिश्चित बनाएं।

उपायुक्त ने खंड विकास अधिकारियों से विभिन्न मदों के तहत अनुप्रयोग  बजट राशि का ब्यौरा उपलब्ध करवाने को कहा। उन्होंने  कहा कि अगले वित्त वर्ष के दौरान  विभिन्न मदों के तहत कैश बुक में इंद्राज  कार्य को ऑनलाइन करना भी सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त ने जैव विविधता के तहत  पीवीआर सूची को ऑनलाइन करने को लेकर भी खंड विकास अधिकारियों से  आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत  प्रगति समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि विशेषकर महिलाओं में आर्थिक स्वतंत्रता के लिए विभिन्न कार्यों की रूपरेखा तैयार की जाए । उपायुक्त ने कहा कि  डेयरी से संबंधित कार्य भी इसमें शामिल किए जाएं। पंचायत स्तर पर कूड़े-कचरे और अपशिष्ट पदार्थों के निस्तारण को लेकर उपायुक्त ने खंड विकास अधिकारियों  से प्रभावी व्यवस्था बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश जारी किए। उपायुक्त ने जिले में जल संरक्षण  कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए वर्षा जल संग्रहण, चेक डैम व वन सरोवर  से संबंधित कार्यों की रूपरेखा भी तैयार करने को कहा।

भटियात क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह के माध्यम से पारंपारिक पत्तल और डोने की उपलब्धता को लेकर उपायुक्त ने खंड विकास अधिकारी से व्यवस्था शुरू करने को कहा। उन्होंने कहा कि  जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण पहल पर आधारित चलो चंबा अभियान के तहत आयोजित होने वाले फूड फेस्टिवल के दौरान पर्यावरण के अनुकूल पत्तल और डोने की आवश्यकता होगी। इसके अलावा जिले में हर माह आयोजित होने वाले जनमंच कार्यक्रम के दौरान भी इनका उपयोग किया जाएगा। बैठक में उपायुक्त ने ग्रामीण विकास अभिकरण को जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत अर्जित उपलब्धियों के संकलन करने को भी निर्देश दिए।

इस दौरान एक साल चार काम, वन बंधु कल्याण योजना, पंचवटी पार्क, गौ सदन, मुख्यमंत्री सेवा संकल्प योजना, वन अधिकार अधिनियम,स्वच्छ भारत और स्वर्ण जयंती कार्यक्रम के तहत गोल्डन गोल्स से संबंधित विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल, सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा , जिला  कार्यक्रम अधिकारी गौतम शर्मा,उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण चंद्रवीर सिंह, खंड विकास अधिकारी चंबा ओपी ठाकुर, मैहला रजनीश शर्मा, तीसा महेंद्र राज, सलूणी इंदु बाला,  भटियात बशीर खान, कार्यकारी खंड विकास अधिकारी भरमौर गोपाल सिंह उपस्थित रहे।

 

Anju

We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.