मकान मे लगी आग, लाखों का नुक्सान
कांगड़ा-पुलिस थाना पंचरुखी के तहत ग्राम पंचायत जालग लद्धी में संतूल राणा के मकान में आग लगने से लाखों का नुकसान जानकारी। जिस समय राणा के मकान में आग लगी उस समय में घर पर कोई भी नहीं था । इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी गई आग से करीब 2 लाख का नुकसान हो गया ।
जिसमें मकान के अंदर रखे हुए फ्रिज, वाशिंग मशीन, सोफा, एलईडी फर्नीचर वाले सामान जलकर राख हो गए । घर के सदस्य किसी काम से गए हुए थे।आग लगने का कारण बिज़ली का शार्ट सर्कट बताया जा रहा है।


कांगड़ा-पुलिस थाना पंचरुखी के तहत ग्राम पंचायत जालग लद्धी में संतूल राणा के मकान में आग लगने से लाखों का नुकसान जानकारी। जिस समय राणा के मकान में आग लगी उस समय में घर पर कोई भी नहीं था । इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी गई आग से करीब 2 लाख का नुकसान हो गया ।
जिसमें मकान के अंदर रखे हुए फ्रिज, वाशिंग मशीन, सोफा, एलईडी फर्नीचर वाले सामान जलकर राख हो गए । घर के सदस्य किसी काम से गए हुए थे।आग लगने का कारण बिज़ली का शार्ट सर्कट बताया जा रहा है।