मंत्री महेंद्र ठाकुर और विधायक राजेंद्र राणा 21 अक्तूबर को दाखिल करेंगे नामांकन

Spread the love

मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर व विधायक राजेंद्र राणा।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपने नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि तय करने में जुट गए हैं। जयराम सरकार के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने 21 अक्तूबर को नामांकन दाखिल करने का शुभ मुहूर्त निकाला है। महेंद्र सिंह का यह आठवां चुनाव है।  वह हर पार्टी से चुनाव लड़े हैं और सात बार लगातार जीत का रिकॉर्ड उनके नाम है। वहीं, कांग्रेस के विधायक राजेंद्र राणा 21 अक्तूबर को शुक्रवार सुबह 11:00 नामांकन दाखिल करेंगे। चिल्ड्रन पार्क सुजानपुर में नामांकन समारोह आयोजित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 19 अक्तूबर तो पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर 20 अक्तूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुंडली में ग्रह नक्षत्र दिखाकर पंडित की राय और अपने कुल देवी की ओर से निकाले गए शुभ मुहूर्त को आशीर्वाद मानकर 19 अक्तूबर को सुबह 10:00 नामांकन करने का फैसला लिया है। इसी दिन चुनावी शंखनाद भी करेंगे। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं सराज भाजपा नेता पीतांबर ठाकुर ने बताया कि नामांकन के बाद जयराम कुथाह मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। उधर, पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने भी नामांकन करने के लिए शुभ मुहूर्त निकाल लिया है। कौल सिंह गुरुवार 20 अक्तूबर को निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पधर में नामांकन करेंगे। ब्लॉक कांग्रेस द्रंग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। नामांकन के बाद जनसभा होगी। इसके लिए सभा स्थल का चयत किया जा रहा है। ब्लॉक अध्यक्ष बामन देव ठाकुर ने कहा कि कौल सिंह 20 अक्तूबर को सुबह 11:00 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। जिला मंडी कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी बल्ह विधानसभा से अपना नामांकन पत्र 19 अक्तूबर को भरेंगे। बुधवार सुबह 9:30 नामांकन के बाद बल्ह में भंगरोटू मैदान में चुनावी जनसभा करेंगे। बल्ह कांग्रेस के महासचिव महेंद्र गुप्ता ने यह जानकारी दी है। 

ठियोग से सिंघा 21, शिमला से टिकेंद्र 25 को भरेंगे परचा 

 माकपा नेता एवं विधायक राकेश सिंघा ठियोग विधानसभा सीट से 21 अक्तूबर को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। शिमला नगर निगम के पूर्व उप महापौर टिकेंद्र पंवर शिमला विधानसभा सीट से 25 को नामांकनपत्र भरेंगे। माकपा 15 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में उतारेगी। इनके नामों की सूची माकपा ने पहले ही जारी कर दी है। शिमला सीट से माकपा प्रत्याशी तय नहीं हो पा रहा था, लेकिन सोमवार को पूर्व महापौर टिकेंद्र पंवर को पार्टी प्रत्याशी घोषित किया गया। इस संबंध में सोमवार को माकपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश सचिव ओंकार शाद की अध्यक्षता में प्रदेश यूनिट की बैठक हुई। इसमें विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। राकेश सिंघा ने कहा कि वह 21 अक्तूबर को दोपहर 1:00 बजे नामांकनपत्र भरेंगे। टिकेंद्र पंवर ने कहा कि वह 25 अक्तूबर को शिमला से नामांकनपत्र भरेंगे। 

   

सुंदरनगर में 21 को नामांकन पत्र भरेंगे अभिषेक ठाकुर

 पूर्व मंत्री एवं भाजपा नेता रूप सिंह ठाकुर के बेटे अभिषेक ठाकुर के बतौर आजाद प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोकने के बाद सुंदरनगर में भाजपा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अभिषेक शुक्रवार 21 अक्तूबर को सुबह 11:00 बजे सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन पत्र भरेंगे। अभिषेक के मैदान में उतरने से सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र में तिकोना मुकाबला होना तय है। संभावना जताई जा रही है जिस दिन अभिषेक ठाकुर नामांकन पत्र भरेंगे, उसी दिन रूप सिंह ठाकुर भी भाजपा को अलविदा कह देंगे।

25 अक्तूबर नामांकन की अंतिम तिथि

 पहले दिन किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया था। आज दूसरा दिन है। प्रत्याशी 25 अक्तूबर तक सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की छंटनी 27 अक्तूबर को सुबह 11:00 बजे की जाएगी। 23 और 24 अक्तूबर को अवकाश के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं किए जा सकेंगे। अधिसूचना के अनुसार 29 अक्तूबर को दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 12 नवंबर को सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा। 8 दिसंबर को मतगणना होगी और चुनावी नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे। विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी होगी। लोगों की सुविधा के लिए राज्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय में टोल फ्री नंबर 1800-332-1950 रहेगा। जिलों के लिए टोल फ्री नंबर 1950 है। विधानसभा चुनाव में करीब 13,000 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) का इस्तेमाल किया जाएगा। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक