मंडी में दो नाबालिग लड़कियां रहस्यमय परिस्थितियों में लापता, जांच में जुटी पुलिस

Spread the love

Young man got missing - घर से निकला 18 वर्षीय युवक लापता

मंडी जिला के बीएसएल पुलिस थाना सुंदरनगर के तहत आने वाले पुराना बाजार क्षेत्र से 2 नाबालिग लड़कियां रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई है। मामले में निजी स्कूल के प्रिंसिपल की शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस को प्राप्त शिकायत में एक निजी स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि उनके स्कूल में पढ़ने वाली दो नाबालिग लड़कियां जो कुल्लू और छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं।  शाम को बाजार की ओर गई और शाम तक वापस नहीं लौटी।

उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें हर जगह ढूंढने का प्रयास किया। लेकिन उनका कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया। उन्होंने आशंका जताई है कि कोई व्यक्ति उन्हें गलत मंशा से किडनैप करके ले गया है।  शिकायत के आधार पर बीएसएल पुलिस थाना की टीम ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने निजी स्कूल की प्रिंसिपल की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि लापता नाबालिग लड़कियों को ढूंढने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक