मंडी में डीसी ऑफिस को उड़ाने की धमकी, खाली करवाया गया भवन
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के डीसी ऑफिस को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। मौके पर बम डिस्पोजल टीम को भी बुलाया गया है।
हिमाचल के मंडी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां उपायुक्त कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। डीसी कार्यालय के भवन को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल पर मिली है, जिसके बाद से भवन को तुरंत खाली करवा दिया गया है। मौके पर बम डिस्पोजल टीम को भी बुलाया गया है। वहीं, जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।