भारत के इस राज्य में दो से अधिक बच्चे हुये तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

साल 2021 से अब जिन भी लोगों के 2 से ज्यादा बच्चे होंगे उन्हें असम में सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी। राज्य में बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए सोनोवाल कैबिनेट की बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया। फैसले के मुताबिक केवल नौकरी देते वक्त ही इस बात को ध्यान में नहीं रखा जाएगा बल्कि नौकरी के अंत तक इस बात का ध्यान रखा जाएगा की जो व्यक्ति सरकारी नौकरी कर रहे हैं उन्हें 2 से ज्यादा बच्चे ना हो नहीं तो उन्हें नौकरी से निकाला भी जा सकता है। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल (Sarbananda Sonowal) के जनसंपर्क प्रकोष्ठ द्वारा जारी विज्ञप्ति में स्पष्ट किया गया है कि छोटे परिवार के मानक के तहत जनवरी 2021 से दो से ज्यादा बच्चों वाले व्यक्ति को सरकारी नौकरी से वंचित रखा जाएगा। कैबिनेट मीटिंग में नयी लैंड पॉलिसी को भी मंजूरी दे दी गई है। इसके तहत जो लोग असम के मूल निवासी हैं लेकिन उनके पास जमीन नहीं है तो सरकार की ओर से उन्हें तीन बीघा जमीन जाएगी। इसके अलावा घर बनाने के लिए भी सरकार आधा बीघा जमीन देगी। कैबिनेट की इस बैठक में बसों का किराया भी 25 फीसदी बढ़ाने की घोषणा की गई है।

