भारतीय महिला निशानेबाज इलावेनिल ने शूटिंग वर्ल्ड कप में जीता गोल्ड
रियो डी जेनेरियो में खेले जा रहे शूटिंग वर्ल्ड कप में भारतीय महिला निशानेबाज इलावेनिल वालारिवान ने दस मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीत लिया है। 20 साल की इलावेनिल का यह सीनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में पहला स्वर्ण पदक है। उन्होंने 251.7 अंक हासिल कर ये कारनामा अंजाम दिया। इस स्पर्धा में भारत की अंजुम मौदगिल 166.8 अंक हासिल कर छठे स्थान पर रहीं। इससे पहले अपूर्वी चंदेला फाइनल के लिए क्वालीफाई करने से बेहद मामूली अंतर से चूक गईं थीं। वे क्वालीफाइंग राउंड में 11वें स्थान पर रहीं। भारत ने इस इवेंट में 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक खेलों में कोटे की सर्वाधिक दो जगह सुरक्षित कर ली है।